Thursday 15 February 2018

दो दिवसीय प्रतियोगिता 26 फरवरी से

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम 

पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर के इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 26 और 27 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश के जाने-माने वैज्ञानिक और शिक्षाविद् व्याख्यान देंगे। इसमें कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एल.एन. हाजरा, पुणे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विलास राव तभाने ,ओएनजीसी देहरादून के पूर्व महानिदेशक डा. पी. के. मिश्रा भाग लेंगे। यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग में चल रही योजना टेकिप फेज -3 (टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम) के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एवं कुलपति प्रोफेसर डा. राजाराम यादव और संरक्षक प्रो. बी.बी. तिवारी है।  
इस संबंध में इंजीनियरिग संस्थान में गुरुवार को कार्यक्रम के चेयरमैन प्रोफेसर ए.के. श्रीवास्तव संयोजक डा. संतोष कुमार और सहसंयोजक डा. राजकुमार ने संयुक्त रूप से कोआर्डिनेटरों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि देश के दो दर्जन से अधिक विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान के लोग विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर साइंस क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता, वैज्ञानिक माडल प्रदर्शनी, वैज्ञानिक थीम पर आधारित रंगोली और एक्सटैम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्र्म का उद्देश्य आम जनमानस में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, विज्ञान के विषय में जागरूकता पैदा करना वैज्ञानिक उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराना इत्यादि है। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान बाहरी शिक्षकों और विद्यार्थियों आवासीय सुविधा दी जाएगी।  व्याख्यानमाला में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण डा. संजीव गंगवार करेंगे। भोजन और अन्य मामलों की निगरानी और व्यवस्था डा. रजनीश भास्कर करेंगे। 

No comments:

Post a Comment