Monday 27 February 2017

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह

 विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सोमवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का शुभारम्भ हुआ। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले दिन रंगोली, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। 
विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पृथ्वी संरक्षण, सेटेलाइट, मार्डन हाउस, स्मार्ट सिटी, डिजीटल इण्डिया, मार्स मिशन, ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषय रंगोली और पोस्टर में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किये गये।
रंगोली प्रतियोगिता में 25, पोस्टर में 23 एवं क्विज में 35 टीमों ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में आयुषी टीम को प्रथम, सोनाली टीम को द्वितीय एवं रूपम टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर में अभ्युदय टीम को प्रथम, अनामिका टीम को द्वितीय एवं अमन गुप्ता टीम को तृतीय स्थान मिला। क्विज में अंकितेश टीम प्रथम, प्रतीक टीम द्वितीय एवं रणधीर टीम को तृतीय स्थान मिला।
समारोह के समन्वयक संकायाध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1928 में सर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज पर 1930 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किये जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कृतियों का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया। 
निर्णायक मण्डल में डाॅ. अजय द्विवेदी, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव, डाॅ. संतोष कुमार, डाॅ. करूणा, डाॅ. ज्योति, डाॅ. मनीषा रहीं। इस अवसर पर शैलेश कुमार, प्रवीण सिंह, प्रशांत सिंह, रितेश बरनवाल, वर्तिका, प्रीति शर्मा, अतुल प्रजापति, शारिक इकबाल, राज श्रीवास्तव, आदित्य पुश्कर, शुभम, अर्जुन, उर्वशी, संचिता मित्तल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment