Wednesday 14 September 2016

खेल सम्मान समारोह के लिए खिलाड़ी राजभवन रवाना


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से 15 सितम्बर को राजभवन लखनऊ में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की बस को हरी झण्डी दिखाकर विश्वविद्यालय परिसर से कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने रवाना किया। गुरूवार को राजभवन में शाम को 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में यह खिलाड़ी सम्मानित होंगे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। सम्मानित होने वाले यह खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत होंगे। उन्होंने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व टीम प्रबन्धकों को बधाई दी। 
इस अवसर पर खेलकुद परिषद के अध्यक्ष डाॅ. एसपी ओझा, कुलसचिव डा. देवराज, उप कुलसचिव संजीव सिंह, टीबी सिंह, डाॅ. मनोज मिश्र, डाॅ. दिग्विजय सिंह राठौर, डाॅ. केएस तोमर, श्याम त्रिपाठी, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. रजनीश सिंह, अशोक सिंह समेत तमाम लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. मनोज मिश्र ने बताया कि गुरूवार को राजभवन लखनऊ में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के कुल 44 खिलाड़ी, 9 प्रशिक्षक एवं 7 टीम प्रबन्धक श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश के हाथों सम्मानित होंगे। 
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हैण्डबाल पुरूष में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अमर यादव, संचित कुमार, जय सिंह, अक्षय चैधरी, राहुल भारद्वाज, रंजन श्रीवास्तव, शिवा भारद्वाज, संदीप कुमार, अवनीश कुमार पाण्डेय, अमित जायसवाल, मुन्ना कुमार, सौरभ सिंह, आयुष यादव, अतुल सिंह, आकाश गुप्ता एवं  शुभम राय को सम्मानित



किया जायेगा। इसके टीम प्रबन्धक डाॅ. राजेश सिंह एवं श्री मोशर्रफ खान, टीम प्रशिक्षक भी सम्मानित होंगे।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हैण्डबाल महिला में द्वितीय स्थान प्राप्त अंजू प्रजापति, सरिता यादव, सुशीला, शिवानी पाण्डेय, अर्चना मिश्रा, सोनम सिंह, बबिता यादव, सृष्टि अग्रवाल, सुप्रिया, तेजस्विनी सिंह, नेहा पाण्डेय, सोनाली यादव, सोनिका नेगी, सुषमा तिवारी, पद्मिनी गुप्ता, सुमन मौर्या को सम्मानित किया जायेगा। इसके टीम प्रबन्धक श्री अच्छेलाल यादव  एवं चन्द्रभान सिंह, टीम प्रशिक्षक सम्मानित होेंगे।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता भारोत्तोलन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त पूर्णिमा पाण्डेय सम्मानित होगी। साथ ही इसके टीम प्रबन्धक रजनीश कुमार सिंह, संजय राय, टीम प्रशिक्षक व सुश्री प्रियंका पाण्डेय, सहायक टीम प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया जायेगा।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता तीरंदाजी प्रतियोगिता पुरूष/महिला में द्वितीय स्थान प्राप्त सूर्य प्रताप यादव, अनीस यादव, ओमकार राय, प्रमोद कुमार सिंह सम्मानित होंगे। इसके टीम प्रबन्धक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सिंह एवं वैभव दीक्षित, टीम प्रशिक्षक भी सम्मानित किये जायेंगे।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता एथलेटिक प्रतियोगिता (पुरूष/महिला) में द्वितीय स्थान प्राप्त मुलायम सिंह यादव एवं तृतीय स्थान प्राप्त ज्योति सिंह, अनिल कुमार सिंह सम्मानित होंगे। इसके टीम प्रबन्धक सत्य प्रकाश सिंह एवं जितेन्द्र बहादुर सिंह, टीम प्रशिक्षक भी सम्मानित किये जायेंगे।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता जूडो प्रतियोगिता (पुरूष/महिला) में द्वितीय स्थान प्राप्त अजय यादव सम्मानित होंगे। इसके साथ ही टीम प्रबन्धक हरेन्द्र सिंह व युगान्त उपाध्याय, टीम प्रशिक्षक भी सम्मानित किये जायेंगे।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता कुश्ती प्रतियोगिता (पुरूष/महिला) में तृतीय स्थान प्राप्त सुजीत यादव, रामजनम यादव, रूबी यादव सम्मानित होगी। इसके टीम प्रबन्धक मोहन चन्द्र पाण्डेय, मृत्युन्जय तिवारी, टीम प्रशिक्षक, सुश्री शालू सिंह को भी सम्मानित किया जायेगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

               वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

(11 Sept 2016)
वित्तीय अध्ययन विभाग द्वारा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन विश्विद्यालय के निकट एक गाँव देवकली में किया गया। कार्यक्रम विभाग में छात्रों के क्लब एम०एफ०सी० एग्जीक्यूटिव क्लब के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में भारत के वित्तीय व्यवस्था, प्रणाली, प्रक्रिया इत्यादि तथा अपने बचत की सुनुयोजित तरीके से वित्तीय बाज़ार में निवेश के बारे में तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करने का था। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा० देवराज ने किया।
वित्तीय अध्ययन विभाग द्वारा वैसे तो समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है मगर इस बार कार्यक्रम का लक्ष्य निचले तबके के लोग थे जिनको उनके पैसे का सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा एक प्रश्नावली भी तैयार की गई थी, जिसमे उनसे कई तरह के प्रश्न पूछे गए जैसे ‘वे अपना पैसा कहा रखना पसंद करते है, बैंक में या पोस्ट ऑफिस में या घर पर?’, ‘क्या वे जन धन योजना के बारे में जानते है?’, ‘क्या उनके पास कोई जीवन बीमा है?’, ‘क्या वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत है, जैसे कि जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा योजना, कृषि बीमा योजना, फसल बीमा योजना, अटल पेंसन योजना सुकन्या समृधि योजना, समाजवादी पेंशन योजना, उनके आय का श्रोत इत्यादि?’ कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों द्वारा उपलब्द कराई गयी जानकारी से छात्रों द्वारा एक शोध पत्र तैयार करके ख्यातिप्राप्त अंतराष्टीय शोध पत्रिका में प्रकाशित करने का भी है।
कार्यक्रम में छात्रों न केवल मौखिक रूप से लोगो को जानकारी उपलब्ध कराइ गयी अपितु उन्होंने चार्ट व पोस्टरों के माध्यम से भारत के वित्तींय व्यवस्था के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। इस कार्यक्रम में लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया गया बल्कि उनके जानकारी प्रदान करने के एवज में उन्हें एक पेन और एक मिष्ठान भेंट स्वरुप दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 450-500 लोगों ने शिरकत की तथा उनको उचित जानकारी उपलप्ध कराई गयी।
इस मौके पर विभाग के प्राध्यापक श्री सुशील कुमार ने कहा के पैसे के इस्तेमाल करने का हमारे वित्तीय व्यवस्था में अपार संभावनाएं मौजूद है, यदि व्यक्ति को सही जानकारी हो तो वो अपने पैसे का अधिकतम उपयोग कर सकता है।

विभाग के प्राध्यापक श्री आलोक गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है अपितु उनमे समाज सेवा की भावना भी जागृत होती है। एम०बी०ए० (फाइनेंस एंड कण्ट्रोल) के छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम वाकई सराहनीय है।

No comments:

Post a Comment