Tuesday 20 September 2016

निबन्ध प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले पुरस्कृत


अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ   द्वारा संपन्न कराये गए  भारत में आर्थिक एवं प्रोद्योगिकी विकास में युवाओं की भागीदारी विषयक निबन्ध प्रतियोगिता  में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को फार्मेसी संस्थान स्थित सभागार में कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल एवं  बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो जनक पांडेय द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में  जनसंचार विभाग के छात्र  धर्मपाल यादव  प्रथम, इंजिनीयरिंग के छात्र   शुभम उपाध्याय द्वितीय एवं  एमबीए के छात्र  मोहम्मद मोहसिन तृतीय विजेता रहे. विजेताओं को  प्रमाणपत्र एवं क्रमशः  1 हजार, 750 व 500 रूपये पुरस्कार राशि देकर उत्साह वर्धन किया गया.
 इसी क्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी  गरिमा सिंह ,आकाश सिंह, पुल्कित शुक्ल,  शीतल कुमार गुप्ता,   प्रदीप चौरसिया    एवं  पीयूष कुमार मौर्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ राम नारायण ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर बीएचयू के प्रो जे पी श्रीवास्तव,कुलसचिव डॉ देवराज, उपकुलसचिव संजीव सिंह,डॉ सुशील कुमार, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment