Wednesday 13 April 2016

विश्वविद्यालय में कार्यशाला 14 से



 विश्वविद्याल के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेडिओ आवृत्ति/ माइक्रोवेब सिस्टम्स एवं फोटानिक्स सेंसर्स विषयक कार्यशाला का आयोजन 14 से 19  अप्रैल तक किया जा रहा है. कार्यशाला के समन्वयक प्रो बी बी तिवारी ने बताया कि कार्यशाला में कुल 22 विषय विशेषज्ञ आमंत्रित किये गए है. आप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स, फोटानिक्स, वायरलेस सेंसर नेटवर्क, होलोग्राफी, ऑप्टिकल कंप्यूटिंग, रेडिओ फ्रीक्वेंसी सिस्टम एवं म्इक्रोवेब चिप्स, उपग्रह संचार, सुदूर संवेदन एवं तकनीकी प्रबंधन विषयों पर व्याख्यान होंगे। जिसमें इसरो, आई आई टी बी एच यू, आई आई आई टी इलाहाबाद,  हिसार विश्वविद्यालय एवं देश के विभिन्न उद्योगों के तकनीकी विशेषज्ञ आएंगे। 

No comments:

Post a Comment