Sunday 4 October 2015

झंकार -पोस्टर प्रतियोगिता

झंकार प्रतियोगिता के पांचवे दिन पर्यावरण संरक्षण प्रौध्योगिकी व ऊर्जा संरक्षण पर केंद्रित रही पोस्टर प्रतियोगिता

विश्वविद्यालय स्थापना समारोह सप्ताह के क्रम में पांचवे दिन प्रबंध अध्ययन संकाय में पर्यावरण संरक्षण, प्रौध्योगिकी व ऊर्जा संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन एच.आर.डी. विभाग के डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने किया। इस अवसर पर डॉ पाथर्डीकर ने कहा कि चित्रों के माध्यम से हम किसी भी संदेश को प्रभावी एवं सरलता से पहुंचा सकते हैं। चित्रकारी न सिर्फ़ संदेश वाहक का कार्य करती है बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी परिलक्षित करती है । चित्रकारी में भरे गए रंग और उसकी आकृति अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हो सकती है। बिना शब्दों के भी किसी आकृति में छिपे संदेश को हम समझ सकते हैं और रंगों से उसकी परिभाषा एवं छात्र की कल्पना शक्ति को जान सकते हैं । प्रतियोगिता के दिशा निर्देशन व संयोजन डॉ. रुश्दा आजमी ने किया । डॉ रुश्दा आज़मी ने कहा कि पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों की सृजन शक्ति को विकसित करने मे सहायक सिद्ध होगा और उनकी छिपी हुई प्रतिभा निखरेगी । प्रबंध संकायाध्यक्ष डॉ. एच सी पुरोहित ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल का सदैव प्रयास रहता है कि छात्रों में बहु आयामी गुणों का समावेश हो। उनके निर्द्देश के क्रम में ही स्थापना दिवस सप्ताह समारोह की प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण, प्रौध्योगिकी व ऊर्जा संरक्षण विषय पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । निर्णायक मंडल डॉ प्रदीक कुमार एवं डॉ आशुतोष सिंह ने निर्धारित मापदंडों पर कृतियों को परखा। चार्ट प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता मुख्यत: ग्रीन एनर्जी, सौर्य ऊर्जा, ग्लोबल वार्मिंग, धरती बचाओ, औध्योगिक-प्रदूषण, जल-प्रदूषण आदि विषयों पर केंद्रित रही । अंत में डॉ अनुपम कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद के सदस्य व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment