Tuesday 1 September 2015

स्पोकेन ट्यूटोरियल्स बेस्ड साॅफ्टवेयर ट्रेनिंग विषयक कार्यशाला

 विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में स्पोकेन ट्यूटोरियल्स बेस्ड साॅफ्टवेयर ट्रेनिंग विषयक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल एवं आई.आई.टी. बाम्बे की ट्रेनिंग मैनेजर सुश्री नेहा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पारम्परिक शिक्षा के अलावा रोजगारपरक शिक्षा के लिए इस साॅफ्टवेयर आधारित पाठ्यक्रम से उनकी प्रतिभा का बहुमुखी विकास होगा। यह रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आई.आई.टी. बाॅम्बे के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को नई सूचनाएं मिलेंगी। आज जब सूचना प्रौद्योगिकी के चलते बहुत तेजी से दुनिया बदलाव के दौर में है ऐसे में यह पाठ्यक्रम स्वयं को एवं अपने संस्थान को अतिरिक्त और नवीन ज्ञान देने का अवसर प्रदान करता है। विश्वविद्यालय के अपने पाठ्यक्रम हर तीसरे वर्ष अद्यतन किये जाते हैं, वहीं इस पाठ्यक्रम की नवीनता से अपने कौशल विकास को आप एक नई ऊंचाई दे सकते हैं।

    ट्रेनिंग मैनेजर सुश्री नेहा श्रीवास्तव ने कार्यशाला में बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित तथा आई.आई.टी. बाॅम्बे द्वारा संचालित स्पोकेन ट्यूटोरियल्स बेस्ड साॅफ्टवेयर ट्रेनिंग मुफ्त में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। कोई भी विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार हमारी बेवसाइट पर जाकर अपना नामांकन दर्ज कर सुविधा प्राप्त कर सकता है। 

      उन्होंने कहा कि प्रायः विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में पारम्परिक शिक्षा दी जाती है। आई.आई.टी. बाॅम्बे द्वारा इसमें कुछ अतिरिक्त पाठ्यक्रम भी शुरू किये गये हैं जिसमें विद्यार्थी सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के सहयोग से पंजीकरण कराकर एवं पाठ्यक्रम पूर्ण कर प्रमाण-पत्र पा सकता है। इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, माइक्रो बायोलाॅजी, बाॅयो टेक्नोलाॅजी, बी.एस.सी. बाॅयोलाॅजी-मैथ, एम.एस.सी. तथा बी.ए. के सभी पाठ्यक्रमों हेतु साॅफ्टवेयर पाठ्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी मदद से विद्यार्थी रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर अपनी मंजिल पा सकते हैं। सम्बन्धित साॅफ्टवेयर को डाउनलोड करने के साथ ही अपने कम्प्यूटर एवं मोबाइल पर भी पढ़ा जा सकता है।

    इसके पूर्व कार्यशाला का सूक्ष्म विवरण डा. प्रवीण प्रकाश द्वारा, संचालन संयोजक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर डा. मानस पाण्डेय, डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डा. अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्र, डा. संतोष कुमार, डा. राज कुमार, रजनीश भाष्कर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. संजीव गंगवार, डा. आशुतोष सिंह, डा. अमरेन्द्र कुमार सिंह, डा. सुरजीत कुमार, डा. नूपुर तिवारी, डा. सौरभ पाल, डा. उदयराज प्रजापति, डा. मनोज कुमार सिंह, डा. मुनेन्द्र सिंह, डा. शैलेश प्रजापति, सत्यम उपाध्याय सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment