Thursday 26 February 2015

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पूर्वांचल को तीन प्रतियोगिता में मिला स्थान



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने वाराणसी के काशी विद्यापीठ में सम्पन्न हुये दो दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य अन्तर्विश्वविद्यालयी युवा महोत्सव उमंग 2015 में अपनी प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एकल शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय, समूह नृत्य में तृतीय एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रख्यात सरोज वादक पं. विकास महाराज एवं काशी विद्यापीठ के कुलपति डा. पृथ्वीश नाग ने मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

विश्वविद्यालय के परिसर एवं  महाविद्यालयों   के 25 प्रतिभागियों ने इस युवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव में डा. दिग्विजय सिंह राठौर एवं डा. हुमा परवेज दल के टीम प्रबंधक के रूप में अपना योगदान दिया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा की गयी प्रस्तुतियों की लोगों ने सराहना की। एकल शास्त्रीय नृत्य में राजीव गांधी महिला पीजी कालेज मऊ की छात्रा राखी पटेल को द्वितीय स्थान, काव्य पाठ में निशात बानो को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नृत्य में राखी पटेल, प्रिया गुप्ता, गरिमा उपाध्याय एवं अनुराधा सिंह ने प्रस्तुति दी। संगतकार के रूप में मृदुला, नम्रता, स्नेहलता ने अपना सहयोग दिया। विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों ने मूक अभिनय के माध्यम से हेलमेट प्रयोग का संदेश दिया। इसका प्रदर्शन सचिन तिवारी, अमित कुमार भारती, विनय राजभर, पंकज कुमार, कौशल, अरूणेंद्र द्विवदी, मुकेश तिवारी एवं संगतकार के रूप में गिरीश ने अपना योगदान दिया। प्रहसन में गिरिश, धर्मेंद्र, सचिन, नम्रता, स्नेहलता एवं मुकेश ने अपनी प्रस्तुति दी। काटूर्निंग में प्रीति पाठक ने कोयले से कार्टून बनाया। संगतकार प्रबंधन का कार्य डा. अजय सिंह ने किया। विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने कुल 12 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

No comments:

Post a Comment