Monday 2 February 2015

प्रबंध अध्ययन संकाय मे थायरोकेयर कंपनी ने किया कैंपस प्लेसमेंट




 विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नवी मुम्बई के वरिष्ठ एच.आर.  एक्जीक्यूटिव श्री अशरफ मुल्ला व एच.आर. ए एक्जीक्यूटिव श्री रणधीर शर्मा ने थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज कंपनी के मार्केटिंग ए एक्जीक्यूटिव व बिजिनेस डेवलपमेंट  एक्जीक्यूटिव हेतु कैंपस साक्षात्कार लिया। दो चरणों के कैंपस साक्षात्कार में प्रबंध संकाय के एम.बी.ए., एम.बी.ए. (बी.ई.), एम.बी.ए. (फायनेंस एन्ड कन्ट्रोल), एम.बी.ए. (एच.आर.डी.) सहित समस्त शाखाओं के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। प्रथम चरण में छात्रों का प्रोफाइल तथा उनकी वर्णनात्मक क्षमताओं का मूल्यांकन व तार्किक शक्ति की योग्यता हेतु एप्टीट्यूट टेस्ट आयोजित किया गया। दूसरे चरण में छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। थायरोकेयर केयर के वरिष्ठ एच.आर. एक्जीक्यूटिव मो. अशरफ मुल्ला ने कहा कि प्रथम और द्वितीय चरण से आठ छात्रों के चयन के उपरांत उन्का साक्षात्कार किया गया जिसमें आशुतोष अग्रवाल, अभिषेक कुमार सिंह और अबु तराब मुफ्ती मार्केटिंग व बिजनेस एक्जीक्यूटिव के लिए चयनित किए गए। प्रबंध संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ.एच.सी. पुरोहित ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और प्रबंध संकाय के कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि नवंबर माह में भी इंडस इंड बैंक द्वारा कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया गया तथा फरवरी में सिक्योर पी.सी. सॉल्यूशन ऑन्लाइन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का साक्षात्कार प्रस्तावित है और छात्रों को कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित किए जाने हेतु सभी प्राध्यापक आवश्यक प्रशिक्षण दे रहे हैं । आज के कैंपस साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन एच.आर.डी. विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, डॉ. अविनाश पाथर्डीकर ने किया। इस अवसर पर उन्हौने छात्रों को बेहतर प्रदर्शन हेतु बारीकियों से अवगत कराया जिससे कि उनके चयन के अवसर बड जाते है, उन्हौने कहा कि छात्रों के साक्षात्कार की योग्यता व तार्किक क्षमता के विकास हेतु संकाय में लगातार व्याख्यान आयोजित किए जाने प जोर दिया ताकि अधिक से अधिक छात्रों का अध्ययन के दौरान ही कंपनियों में चयन हो सके।

1 comment: