Saturday 14 February 2015

पूर्वाचल विश्वविद्यालय बना चैंपियन



अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता

मंडलायुक्त वाराणसी मंडल एवं  कुलपति से मैं ऑफ मैच  
का पुरस्कार प्राप्त करते खिलाड़ी प्रवीण दुबे .
विजेता टीम
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में मेजबान पूर्वांचल विश्वविद्यालय चैंपियन रहा। ११ फरवरी  को खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली विश्वविद्यालय को पराजित किया। पूविवि के प्रवीण दुबे को मैन आफ सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आरएम श्रीवास्तव एवं कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल  ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूविवि की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन बनाया। ओपनर बल्लेबाज निशांत राय ने 65 गेंद पर नौ चौका एक छक्का की मदद से शानदार 66, प्रवीण दुबे ने 75 गेंद पर चार चौका लगाकर 50 और शुभम चौबे ने 40 गेंद पर 25 रन बनाए। दिल्ली की ओर से हितेष जेमिनी प्रत्युष सिंह ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम 44.4 ओवर में 188 रन पर ही आल आउट हो गई। प्रत्युष सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंद पर दस चौके मदद से 83 रन तथा मनीष तेल्हन ने 32 रन जोड़े। पूविवि की ओर से राम सरीख यादव नीरज मौर्य ने तीन-तीन गुलाब कुमार निषाद ने दो विकेट लिए। अंपायरिंग की जिम्मेदारी आरपी गुप्ता, हनुमान भारती और अनिल अस्थाना ने निभाई। स्कोरर नंद कुमार यादव रहे

No comments:

Post a Comment