Friday 23 January 2015

विश्वविद्यालय परिसर में मनायी गयी नेताजी की जयंती

'नेताजी का देश के प्रति समर्पण हमें बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा देता है'

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर्स रेंजर परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि नेताजी का देश के प्रति समर्पण हमें बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे देश के नागरिक हैं जहां हर बच्चा समान रूप से सोच सकता है। हमें एक अच्छे नागरिक बनने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। इसके पूर्व परिसर स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 
आयोजन सचिव डा. मनोज कुमार तिवारी ने रोवर्स रेंजर्स के साथ परिसर में 15 पौध रोपित किये। इस अवसर पर कुलपति एवं वित्त अधिकारी अमरचन्द्र द्वारा भी पौधरोपित किया गया। संयोजक रोवर्स रेंजर डा. राघवेंद्र पाण्डेय ने नेताजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। रोवर्स रेंजर के कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। इस अवसर पर डा. मानस पाण्डेय, डा. अजय द्विवेदी, डा. एके श्रीवास्तव, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुशील सिंह, डा. बीडी शर्मा, अमलदार यादव, रामजी सिंह आदि उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment