Wednesday 29 October 2014

पूर्वी क्षेत्र अन्तरविश्वविद्यालयीय हैण्डबाल पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता









वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा आवंटित चार दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अन्तरविश्वविद्यालयीय हैण्डबाल पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय परिसर के एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार 28.10.2014 को कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल द्वारा किया गया। 
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि खिलाडि़यों का व्यक्तित्व अलग तरीके का होता है। उनका संतुलित जीवन ग्राउण्ड से लेकर कक्षाओं से होते हुए आगे बढ़ता है। इसमें मिलने वाली सीख उनके जीवन में सदैव देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि देश का पश्चिमी भाग आर्थिक रूप से वहीं पूर्वी भाग सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ है। पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों से जो टीमें यहां आयी है उनके संस्कृतियों का भी आदान-प्रदान यहां होगा। 

खेलकूद परिषद के अध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। मैदानी से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के खिलाड़ी यहां आये है। इससे इस क्षेत्र के लोगों में निश्चित रूप से ऊर्जा का संचार होगा। खेल कूद परिषद के सचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने खिलाडि़यों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 38 विश्वविद्यालय के टीमों की स्वीकृति विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई है। पहले दिन 1़9 टीमों ने उद्घाटन सत्र में मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। अतिथियों ने गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। पहले दिन पहुंचने वाली टीमों में विलासपुर विश्वविद्यालय, बहरामपुर विश्वविद्यालय, कल्यानी, उत्कल, कलकत्ता, सरगुजा, गुरूघासीदास, एपीएस, टीएम भागलपुर, वर्धमान, पूर्वांचल आदि विश्वविद्यालयों की टीमें रही।
उद्घाटन मैच टीएम भागलपुर एवं वर्धमान विश्वविद्यालय के पुरूष खिलाडि़यों के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर विश्वविद्यालय की टीम ने जीत दर्ज करायी। 

No comments:

Post a Comment