Thursday 21 August 2014

स्वतंत्रता दिवस -15 अगस्त


 पौधरोपण के लिए विश्वविद्यालय ने शुरू किया अभियान 
'एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण अभियान का कुलपति ने की शुरुआत 

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय परिसर को हरा- भरा करने के लिए विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  ‘एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण महाभियान की शुरुआत  ओपन थिएटर में छात्रों के साथ पौधरोपण कर की.इसके बाद विश्वविद्यालय में विभिन्न स्थानों पर छात्र - छात्राओं ने अपने हाथों से 500 से अधिक पौधों को लगाया।पौधरोपण अभियान में नवनिर्मित ओपन थिएटर के अंदर विज्ञान संकाय के विद्याथियों ने अशोक पौध लगाये। इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने उमानाथ सिंह प्रतिमा क्षेत्र में गुलमोहर और अशोक के पौधों को लगाया। इंजीनियरिंग संकाय,विश्वकर्मा छात्रावास से लेकर फौहारे तक सिरस,गुलमोहर ,ढिठोरी ,जामुन छितवन आदि का पौधरोपण किया। वही आवासीय परिसर में छितवन , अमरुद और आंवला के पौधे लगे.कुलसचिव संजय कुमार, अभियान के संयोजक प्रो बीबी तिवारी, उपकुलसचिव  प्रभाष द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ हसीन खान  ने भी छात्रों साथ पौध लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

इसके पूर्व कुलपति समेत विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने परिसर  स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण  कर नमन किया।सरस्वती सदन पर झंडारोहण  पश्चात अपने सम्बोधन  कुलपति ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का उद्देश्य चारों स्तम्भों को बेहतर मैनपावर उपलब्ध कराना है. हमें राष्ट्र हित को ध्यान रखकर काम करना चाहिए। पौधरोपण अभियान के सम्बन्ध  कहा कि  अभियान  छात्र जुड़े और अपने द्वारा लगाये गए पौधे की रक्षा भी करे. आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण मिले इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। पौधरोपण अभियान अंतर्गत कई महाविद्यालओं  में भी पौधे लगाये गए. छात्र -छात्राएं अपने हाथो से पौधे लगा कर काफी खुश थे.की.इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे. 

Wednesday 13 August 2014

‘जवां है जिन्दगी-शेपिंग ए बेटर फ्यूचर‘‘

                                                                         



उ0प्र0राज्य एडस नियंत्रण सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्टीय युवा दिवस सप्ताह अंतर्गत जन जागरूकता के लिए कॉलेजों  रिबन क्लबों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम-‘‘जवां है जिन्दगी-शेपिंग ए बेटर फ्यूचर‘‘ निर्धारित की  गई है । जिसे लक्ष्य बनाकर कार्य किया जायेगा। 

वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ एम हसीन खान ने बताया कि युवाओं में एड्स के प्रति जागरूकता  लिए विशेष धयान दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय परिक्षेत्र  के महाविद्यालयों में इसके  अंतर्गत 20 अगस्त तक कार्यक्रम होंगे।  कार्यक्रमों में शपथ ग्रहण 14अगस्त तक व 19 से 20 अगस्त 2014, फोटोग्राफी प्रतियोगिता 14अगस्त2014,आर्टवर्क प्रतियोगिता 19 अगसत 2014 को आयोजित होगी। इस दौरान प्रत्येक जनपद में एक एक  रक्तदान शिविर का आयोजन जिला स्तरीय ब्लड बैंक के सहयोग से  किया जायेगा। 


 

Tuesday 5 August 2014

‘एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण महाभियान


१५ अगस्त से शुरू होगा ‘एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण महाभियान

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने पर्यावरण संतुलन के लिए एक नेक पहल की है. विश्वविद्यालय परिसर को हरा- भरा करने के साथ ही साथ महाविद्यालयों को भी पौध रोपण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ‘एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण महाभियान की शुरुआत करने जा रहा है.

आज पर्यावरणीय असंतुलन तमाम तरह की आपदाओं व महामारियों का कारण बन गया है. नई पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण अभियान से छात्रों को जोड़ा गया है. इस अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से १५ अगस्त को होगी. महाविद्यालओं को इस अभियान से जोड़ने व सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रोबर्स- रेंजेर और राष्ट्रीय सेवा योजना की मदद ली जाएगी.

‘एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण महाभियान के सम्बन्ध में कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल का कहना है कि वृक्षों के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती. पेड़ – पौधे हमारे संस्कार से लेकर संस्कृति में शामिल है. नई पीढ़ी को भी पर्यावरण के प्रति जागृत करना है. इसी सोच को लेकर विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है.

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ व गाजीपुर जनपद है. इन जनपदों में लगभग ५ लाख छात्र शिक्षा ग्रहण करते है. इस पौध रोपण अभियान से इतने बड़े पैमाने पर नई पीढ़ी का जुड़ना एक बड़ा सामाजिक सन्देश देगा.जिसके दूर गामी परिणाम होंगे.

इस वृक्षारोपण अभियान के लिए कुलपति ने एक समिति का गठन किया है. जिसमे इंजीनियरिंग के प्रो बीबी तिवारी को समन्वयक व डॉ वी डी शर्मा को सह समन्वयक बनाया है. बायोटेक्नोलॉजी के प्रो वीके सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के एम हसीन खान, रोबर्स रेंजर के राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नुपुर तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, पर्यावरण विभाग के डॉ कार्तिकेय शुक्ल, डॉ विवेक कुमार, डॉ सुधीर के साथ ही उद्यान विभाग के डॉ राजेश सिंह को अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है.