Saturday 15 February 2014

अखिल भारतीय महिला अंतर्विश्वविद्यालयीय क्रिकेट (महिला ) प्रतियोगिता का शुभारंभ


जिस तरह से छात्र अनुशासन में रहकर परीक्षा देकर पास होता है। ठीक उसी प्रकार खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल करता है। खिलाड़ियों के ऊपर दोहरा दायित्व होता है कि वह खेल के साथ बेहतर ढंग से पढ़ाई करें। यह बातें कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने शुक्रवार को अखिल भारतीय महिला अंतर्विश्वविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उद्घाटन करते हुए शुक्रवार को कही। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति ने झंडारोहण किया। बैंड की धुन पर विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में गुब्बारा छोड़ा गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। सलमान एण्ड ग्रुप की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया गया। जिसमें पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, मराठी डांस में कलाकारों ने नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को देखकर देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले खिलाड़ी व कोच झूमने को मजबूर हो गए।
विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता 14 से 25 फरवरी तक चलेगी। देश के दस राज्यों से दस टीम हिस्सा ले रही है। इसमें कोलकाता, बरकतुल्ला भोपाल, आंध्रा, पुणे, मुंबई, दिल्ली, पूर्वाचल, आरएमएल फैजाबाद, मध्य प्रदेश, कर्नाटक के वोमेन विश्वविद्यालय की टीम पहुंच गई है। शनिवार को दिल्ली व आंध्रा की टीमें खेलेंगी।
इस मौके पर वित्त अधिकारी अमरचंद्र, चीफ प्राक्टर डा.प्रदीप कुमार, डा.एचसी पुरोहित, देवेंद्र सिंह, दीदार सिंह यादव, डा.अविनाश पार्थिडेकर, डा.आलोक सिंह, रजनीश सिंह आदि मौजूद थे।(जागरण )

No comments:

Post a Comment