Thursday 21 November 2013

अंतरमहाविद्यालयीय २५ वीं एथलेटिक (महिला एवं पुरुष ) प्रतियोगिता


दौड़ में आजमगढ़ की वंदना ने मारी बाजी
रंगारंग कार्यक्रम के साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ 25वीं अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग की 15 सौ मीटर की दौड़ हुई। दौड़ में आजमगढ़ की वंदना सभी को पछाड़ते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कुलपति प्रो. सुंदर लाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग की दौड़ आयोजित की गई।15 सौ मीटर महिला वर्ग दौड़ में आजमगढ़ के कूबा पीजी कालेज की वंदना ने सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर की मुनीता पाल रहीं। वहीं तीसरा स्थान गाजीपुर राजकीय महिला विद्यालय की बिंद यादव रहीं। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुंदर लाल ने मशाल जलाई, गुब्बारे और कबूतर छोड़े और मैदान में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से छिपी प्रतिभा में निखार आता है। छोटे शहरों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत उसे निखारने की जरूरत है। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर डा. राकेश सिंह, जेबी सिंह, डा. रामआसरे शर्मा, देवेंद्र सिंह, डा. प्रदीप कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश सिंह, डा. एससी पुरोहित, डा. संगीता साहू, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, राजेश सिंह, मदन मोहन पांडेय, हरिश्चंद्र, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमलदार यादव आदि मौजूद रहे।
(amar ujala)









No comments:

Post a Comment