Monday 18 November 2013

याद किये गए पंकज सिंह


छात्रों ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा ,सैकडों मोमबत्ती जलाई 


जौनपुर।वीर बहादुरसिंह पूर्वांचल  विश्वविधालय के व्यवहारिक मनोविज्ञान के पूर्व शिक्षक डॉ पंकज सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार की शाम को परिसर सिथत गांधी वाटिका में महात्मा गांधी और पंकज सिंह के चित्र के सामने  सैकडों मोमबत्ती जलाकर कुलपति समेत शिक्षकों एवं  विधार्थयों ने नम आखों से मृतक आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

इसके पूर्व बीते दिनों डॉ  पंकज सिंह के आकसिमक निधन पर संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित  करते हुए कुलपति सुंदर लाल ने कहा कि ड‚ पंकज सिंह का निधन विश्वविधालय परिवार के लिए बहुत ही दुखद है। शिक्षण गतिविधियों के साथ ही साथ सांस्—तिक कार्यक्रमों के माध्यम से विधार्थियों की सृजन क्षमता को विकसित करने में अपना अभिन्न योगदान दिया है. प्रो डी डी दुबे ने कहा कि ड‚ पंकज सिंह के सदैव किसी के सम्मान में कमी नहीं की । प्रो राम जी लाल ने कहा कि  विभाग को आगे ले जाने में उन्होंने व्यक्तिगत  स्तर पर काम किया।इसके साथ ही डॉ  अजय प्रताप सिंह,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ  वी डी शर्मा, रजनीश भास्कर डॉ  मनोज मिश्र  आदि ने डॉ पंकज सिंह के साथ के व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। डॉ दिगिवजय सिंह राठौर ने डॉ पंकज सिंह द्वारा अपने ऊपर लिखे गए लेख व्हाटस इज  अ नेम  को पढ कर सुनाया।










No comments:

Post a Comment