Wednesday 13 November 2013

जौनपुर से निकली सांस्कृतिक यात्रा राहुल सांस्कृयायन के गांव पंदहा पहुंची





राहुल के गांव आना बड़ी उपलब्धि : नूर जहीर
आजमगढ़। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. सुंदर लाल और प्रसिद्ध साहित्यकार नूर जहीर के नेतृत्व में जौनपुर से निकाली गई सांस्कृतिक यात्रा शाम चार बजे राहुल सांस्कृयायन के गांव पंदहा पहुंची। जहां लोगों ने उनका स्वागत माला पहनाकर किया। प्रो. सुंदर लाल और नूर जहीर ने राहुल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अपने संबोधन में नूर जहीर ने कहा कि राहुल के गांव आना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि यात्रा तो सभी करते हैं लेकिन इससे सीख कोई नहीं लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि समाज को जड़ से बदलने की जरूरत है यह काम मार्क्सवाद के द्वारा ही संभव है। आज समाज में हर कोई परेशान है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, नौजवान बेरोजगारी का दर्द झेल रहा है। प्रोफसर डा. सुंदर लाल ने कहा कि हम राहुल जी के गांव आकर तीर्थ का दर्शन कर रहे हैं। जो लोग उनकी स्मृतियों को संजोए हुए है वह बधाई के पात्र हैं।इस मौके पर डा. यासीन खां, डा. संजय श्रीवास्तव, हरिमंदिर पांडेय, मातबर मिश्र, जितेंद्र हरि पांडेय, दिग्विजय सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।अंत में राहुल पुस्तकालय के प्रभारी राधेश्याम पाठक ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. (Amar ujala)

No comments:

Post a Comment