Saturday 13 July 2013

124 खिलाड़ियों सहित दस प्रशिक्षक सम्मानित


जौनपुर : भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान व पद्मश्री मो.शाहिद ने कहा कि खिलाड़ी केवल अच्छे खेल का प्रदर्शन करे सम्मान स्वयं उनको आकर मिलेगा। हमें समर्पण के भाव से खेलना चाहिए सिर्फ सम्मान पाने के लिए नही। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कही।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले कुल 124 खिलाड़ियों सहित दस प्रशिक्षकों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अ‌र्न्तराष्ट्रीय स्तर के तीरन्दाज अविनाश
कुमार को एक लाख रुपये का चेक दिया गया।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सुंदरलाल ने कहा कि असली खुशी खेलने में है न कि तमाशबीन बनने में। विश्वविद्यालय खिलाड़ियों के सम्मान के लिए कटिबद्ध है। इसलिए परिसर स्थित सड़क का नामकरण भी ओलम्पिक विजेता खिलाड़ी पहलवान केडी जाधव के नाम पर रखा गया। सचिव खेलकूद परिषद डा.देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वाचल विश्वविद्यालय खेलकूद के क्षेत्र में अपना अहम स्थान रखता है। समारोह को निवर्तमान अध्यक्ष डा.विरेंद्र विक्रम यादव व अध्यक्ष खेलकूद डा.दीदार सिंह ने संबोधित किया।

इस मौके पर प्रो.रामजी लाल, प्रो.एमपी सिंह, डा.रमेशमणि त्रिपाठी, डा.मनोज मिश्र, डा.अवध बिहारी सिंह, डा.सरिता सिंह, डा.आलोक सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अशोक सिंह ने किया।
Sabhar- Dainik jagran 





No comments:

Post a Comment