Friday 18 January 2013

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारिओं का 18-19 जनवरी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ

राष्ट्रीय सेवा योजना विद्याथियों के लिए दर्शन : कुलपति प्रो सुन्दर लाल 

जौनपुर: कुलपति प्रो.सुंदरलाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के लिए दर्शन की तरह है। इसकी गतिविधियां छात्रों के बहुमुखी विकास में अहम भूमिका निभाती है। हमें अपने क्षेत्र के भूले-बिसरे इतिहास को आज संजोने की जरूरत है। ऐतिहासिक स्थानों पर शिविर लगाकर छात्रों को इससे जोड़ें।
वे विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते कुलपति प्रो सुन्दर लाल     



उद्घाटन सत्र को संबोधित करते सहायक कार्यक्रम सलाहकार  एच के शर्मा
विशिष्ट अतिथि राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.एसबी सिंह ने कहा प्रशिक्षण से कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस का और बेहतर क्रियान्वयन कर सकेंगे। कार्यक्रम अधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि छात्र-छात्राओं को सही सांचे में ढालें। पूविवि का बापू बाजार आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है।
बापू बाजार के संयोजक डॉ.हितेंद्र प्रताप सिंह ने एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.एम हसीन खां ने कहा कि एनएसएस हमें आज ज्वलंत मुद्दों व सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
अध्यक्षीय संबोधन में सहायक कार्यक्रम सलाहकार भारत सरकार एचके शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम अधिकारियों को एनएसएस के विभिन्न आयामों से परिचित कराएगा।
स्वयंसेवक सेविकाओं ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही टीडी कॉलेज की छात्राओं ने मतदान जागरूकता पर रंगोली का निर्माण किया। संचालन डॉ.वेद प्रकाश चौबे ने किया।
इस अवसर पर डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.धर्म सिंह, पंकज, डॉ.राकेश कुमार, डॉ.आनंद गौतम, डॉ.अजित, डॉ.वंदना दूबे, डॉ.अमरेंद्र सिंह, डॉ.अवधेश कुमार, डॉ.संजय पांडेय, डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।(jagran)

राज्य संपर्क अधिकारी डॉ सतेन्द्र बहादुर सिंह को पुष्प गुच्छ देते डॉ एम हसीन खान 


No comments:

Post a Comment