Saturday 6 October 2012

मीडिया के लोग खुद बनायें अपनी लक्ष्मण रेखा


                                     

नगर स्थित उत्सव मोटल में जौनपुर पत्रकार संघ के 9 वें स्थापना  दिवस पर बतौर अध्यक्ष 
समारोह को संबोधित करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के कुलपतिप्रो.सुन्दरलाल ने मीडिया को नकारात्मक खबरों को तरजीह न देने का सुझाव देते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में सशक्त लोकपाल की जरूरत बताई .उन्होंने  कहा कि  मीडिया को खुद अपनी लक्ष्मण  रेखा बनानी होगीक्योंकि कभी-कभी अति उत्साह में मीडिया के लोंगो से भी समाचार संकलन में ऐसी भूल हो जाया करती है  कि  किसी भी ब्यक्ति की पूरे  जीवन भर कमाया यश -सम्मान मीडिया के लोंगो की  एक भूल के चलते एक दिन में खत्म हो जाता  है जिसकी भरपाई बाद में संभव नहीं हो पाती .उन्होंने कहा कि जनता नें एक महान  व्यक्तित्व को लोक-नायक की उपाधि दी लेकिन मीडिया नें दूसरों के निर्देशों पर अभिनय करने वाले को सदी  के  महानायक का ख़िताब दे डाला , इस पर भी हमें विचार करना होगा किआने वाली इग्यारह  अक्तूबर को  इस देश के लोक नायक  और सदी के   महानायक दोनों का जन्मदिन एक ही दिन है  उस दिन लोकनायक को आप कितना याद रखते हैं या महानायक को जन्मदिन पर कितनी शुभकामनायें देते हैं।कुलपति नें उपस्थित पत्रकार बंधुओं से कहा कि यह संब चिंतन का विषय होना चाहिए .विज्ञानं के सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक भटनागर पुरस्कार का  जिक्र करते हुए कुलपति नें कहा कि अख़बारों में पुरस्कार प्राप्त हमारे वैज्ञानिकों का न तो नाम ही होता है और न ही  इस बात का जिक्र  होता  कि हमारे वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार किस विशेष क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान अथवा खोज  के लिए दिया गया लेकिन इस अवसर पर प्रधानमन्त्री  जी के भाषण  से अख़बारों के पन्ने भरे रहते हैं .
इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि  प्रदेश सरकार के  कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा है कि दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में न्यायपालिका, विधायिका व कार्यपालिका के रूप में तीनों स्तम्भों को दुरुस्त रखने की महती जिम्मेदारी चौथे स्तम्भ पत्रकारिता की है। मीडिया ही लोकतंत्र का सजग प्रहरी है। इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा से ही लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है।विशिष्ट अतिथि प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने कहा कि पत्रकारों के प्रति अखिलेश सरकार की सोच सकारात्मक है। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक नदीम जावेद ने कहा कि विश्वसनीयता ही किसी भी क्षेत्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है।
इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान ने कहा कि मौजूदा दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यापक बदलाव तो आया है लेकिन खबरों के बेहतर प्रस्तुतीकरण से हम लोगों का विश्वास जीत सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि आज की पत्रकारिता अधिक चुनौतीपूर्ण तो है लेकिन मनोबल ऊंचा है तो रुकावटें अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगी। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी सिराज मेंहदी ने इस संघ का हर संभव सहयोग करते रहने की बात कही।इसके पूर्घ अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि उत्पीड़न के विरुद्ध ही इसका गठन किया गया था। अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत लल्लन उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। आभार हसनैन कमर दीपू व संचालन डा.मधुकर तिवारी ने किया।











No comments:

Post a Comment