Tuesday 5 June 2012

परिसर में वृक्ष रोपण हेतु चलेगा एक महा अभियान.......



विश्व पर्यावरण दिवस पर  स्वयम  सेवा प्रकल्प द्वारा क्लीन कैम्पस -ग्रीन कैम्पस  के नारे के साथ  विश्वविद्यालय परिसर में  पौध रोपण किया गया.  कुलपति प्रो.सुंदर लाल  के निर्देशन में चीफ प्राक्टर अजय दिवेदी नें आज     स्वयं  सेवा प्रकल्प के स्वयं सेवकों के साथ परिसर की सफाई की एवं बरगद,पीपल ,आम,जामुन और शीशम सहित  परिसर में करीब २५ पौंधो को रोपित किया.  इस अवसर पर   स्वयम  सेवा प्रकल्प के स्वयं सेवकों  को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.सुंदर लाल  नें कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अभी बृक्ष बहुत कम हैं इसलिए इस वर्ष बारिश के महीनों में वृक्ष रोपण  हेतु एक महा अभियान चलाया जायेगा .
इस हेतु संबन्धित विभागों से संपर्क किया जा रहा है.उन्होंने उपस्थित प्राध्यापकों से कहा कि वे  स्वयं के स्तर पर भी इस बारे में सक्रिय रहें एवं प्रति व्यक्ति इस बार परिसर -घर पर पांच पेड़ अवश्य लगाये. इस अवसर पर प्रो.राम जी लाल,डॉ मानस पाण्डेय,डॉ एच .सी .पुरोहित,डॉ एस .के सिन्हा,डॉ मनोज मिश्र ,डॉ अविनाश पर्थिड़कर,डॉ आशुतोष सिंह,डॉ सुशील सिंह,डॉ आलोक सिंह,डॉ अमित वत्स,परमेन्द्र विक्रम सिंह  सहित   स्वयं  सेवा प्रकल्प के  स्वयं सेवक   मौजूद रहे.


Sunday 3 June 2012

पूर्वाचल विश्वविद्यालय कराएगा स्टिंग ऑपरेशन




  वाराणसी, 3जून2012  
जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने विवि परिसर व सम्बद्ध कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार के भण्डाफोड़ के लिए स्टिंग आपरेशन चलाने का निर्णय लिया है। पूविवि देश का शायद पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है, जिसने बकायदा इस निर्णय को कार्य परिषद से मंजूरी दिलाते हुए अपने नियम कायदों में शामिल कर लिया है। किसी कार्य के बदले में अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर कुलपति संबंधित के खिलाफ स्टिंग आपरेशन का आदेश देंगे। पकड़ में आने पर निलंबन सहित यथोचित कार्रवाइयां होंगी। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में डिग्री, माइग्रेशन, अंक पत्र सुधार कराने, कॉलेजों की मान्यता पत्रवली आगे बढ़ाने, फार्म जमा करने आदि में कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। वहीं जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व मऊ के अधिकांश बीएड कालेजों में छात्रों से एडमीशन, हास्टल, कक्षा में उपस्थिति, प्रैक्टिकल, अंक पत्र, नकल कराने आदि मदों में अवैध वसूली तो पूछिए मत। शासन द्वारा 51 हजार रुपए बीएड की फीस निर्धारित है जबकि कॉलेजों में छात्रों से 75 हजार से एक लाख रुपए तक वसूल लिए जाते हैं। छात्र पीड़ित होते हुए भी शिकायत इसलिए नहीं करते थे कि कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रैक्टिकल में अंक कम देने के साथ परीक्षा में सख्ती की धमकी दी जाती है। बीएड कालेजों में छात्रों से अवैध वसूली की तमाम शिकायतें मिलने को गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो सुदरलाल ने अवैध वसूली में संलिप्त लोगों के भण्डाफोड़ के लिए स्टिंग आपरेशन चलाने का निर्णय लिया।ऐसे होगा स्टिंग आपरेशनविश्वविद्यालय या सम्बद्ध महाविद्यालयों में अवैध वसूली की शिकायत पर कुलपति स्टिंग आपरेशन की अनुमति देंगे। ज्यादा गंभीर मामला होने पर अपने स्तर से स्टिंग आपरेशन कराएंगे। अगर पीड़ित खुद संबंधित के खिलाफ स्टिंग आपरेशन करना चाहे तो कुलपति की अनुमति पर वह कर सकता है। आरोपी के खिलाफ साक्ष्य (विजुअल या ऑडिओ) मिलने पर संबंधित के खिलाफ यथोचित कार्रवाई होगी।

Saturday 2 June 2012

जनमत संग्रह का माध्यम भी है ब्लॉग : अरुणेन्द्र चन्द्र


जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के ब्लॉग पूरबबानी के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर 2 जून  को ब्लॉग और सामाजिकता विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता विधानसभा उत्तर प्रदेश के संपादक अरुणेन्द्र चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज ब्लॉग उपयोगी माध्यम के रूप में उभर कर सामने आया है. ब्लॉग के माध्यम से हम समाज से जुड़े मुद्दों को उठा कर जनमत संग्रह आसानी से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने ब्लॉग की शुरुआत कर एक नई पहल की है. छात्र इससे सकारात्मक लाभ ले सकते हैं. संकायाध्यक्ष डा अजय प्रताप सिंह ने कहा कि इन्टरनेट ने सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए बाधाओं को तोडा हैं. आज ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार आप कही भी पंहुचा कर अपनी पहचान बना सकते हैं और धनार्जन भी कर सकते हैं. 

प्राध्यापक डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि बीते एक साल के ही अन्दर विश्वविद्यालय के आधिकारिक ब्लॉग पूरब बानी ने अपार लोकप्रियता अर्जित की हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि ब्लॉग पाठकों की संख्या दस हजार से अधिक हो चुकी हैं तथा ब्लॉगर डाट कॉम के अनुसार पूरब बानी ब्लॉग के पाठक भारत, अमेरिका समेत दुनिया भर में फैले हुए हैं. सामाजिक सरोकार निभाने में अंतर जाल आज सबकी आवश्यक जरूरत बन चुका है. 
प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी सिंह ने कहा कि सामाजिक क्रांति लाने के कई देशों में ब्लॉग का सफल प्रयोग किया गया है. ब्लॉग के माध्यम से आम आदमी आज नागरिक पत्रकारिता कर रहा हैं जो कि लोकतंत्र के लिए सुखद है. कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डा. दिग्विजय सिंह राठौर एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. सुनील कुमार ने किया. इस अवसर पर डॉ रुस्दा हासमी, पंकज सिंह सहित विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।