Monday 19 September 2011

इण्डोर स्टेडियम:सर्वांगीण शिक्षा के क्षेत्र में एक और पहल


 पूर्वांचल विश्वविद्यालय इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सुंदर लाल जी,शिक्षा मंत्री डा. राकेशधर त्रिपाठी और रेशम वस्त्रोद्योग मंत्री जगदीश नारायण राय।

आज सर्वांगीण शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय नें एक और पहल कर ,अपनें  विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधा से सुसज्जित इण्डोर स्टेडियम की आधारशिला रख दी.
उच्च शिक्षा मंत्री डा0 राकेशधर त्रिपाठी नें   पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 5.77 करोड़ रू0 से बनने वाला इण्डोर स्टेडियम का आज शिलान्यास किया। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम होगी। बैडमिन्टन  ,कुश्ती, जिम्नास्टिक,जूडो  -कराटे आदि खेलों के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लम्बे अरसे से इण्डोर स्टेडियम की जरूरत महसूस कर रहा था .स्टेडियम के निर्माण पर आने वाली लागत का 35 प्रतिशत हिस्सा शासन दे रहा है जबकि 65 प्रतिशत खर्च विश्वविद्यालय स्वयं करेगा ।  परियोजना प्रबन्धक उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा बताया गया  कि एक वर्ष के अन्दर इस इण्डोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा।
                                                                       



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के   कुलपति प्रो0 सुन्दरलाल ने विश्वविद्यालय के प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय खेल-कूद की उन्नति के लिए सदैव तत्पर है ,इसी का परिणाम रहा है कि आज इस विश्वविद्यालय के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं . 

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ राकेश धर त्रिपाठी नें  अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा का समुचित विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को इस वर्ष खेलकूद आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है।यह हमारा संकल्प है कि नये भवन, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व खेलकूद में किसी प्रकार से  धन की कमी नहीं आने पायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री  ने कार्यक्रम के दौरान ही विश्वविद्यालय के  संगोष्ठी भवन को  वातानुकूलित बनाने, विद्युत उपकरणों की मरम्मत आदि के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की .
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेशम व वस्त्रोद्योग एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री उ0प्र0 जगदीश नारायण राय ने मा0 उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा स्टेडियम के लिए धन अवमुक्त करने के लिए बधाई दी तथा उम्मीद जताई की शासन  की ओर  से उच्च  शिक्षा के विकास के लिए इस विश्वविद्यालय को आवश्यकता पड़नें  पर  और भी धन उपलब्ध कराया जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बी.एल .आर्य द्वारा  आये हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया   गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया। 
इस  अवसर पर विशेष शिक्षा सचिव ए0के0सिंह, क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक वाराणसी आलोक चन्द पाण्डेय, उच्च शिक्षा सलाहकार चन्द्र विजय चतुर्वेदी, उच्च शिक्षा निदेशक रामानन्द प्रसाद, 
परीक्षा नियंत्रक आरएस यादव, वित्त अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, टीडी कालेज के प्राचार्य डॉ यूपी सिंह, मड़ियाहूं कालेज के प्राचार्य डा. लालजी त्रिपाठी, राज कालेज के प्राचार्य डॉ एसपी ओझा,  खेलकूद परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ सिंह, सचिव देवेंद्र कुमार यादव,    एनएसएस समन्वयक डा. हितेंद्र प्रताप सिंह, कुलपति के निजी सचिव डा. केएस तोमर सहित भारी संख्या में शिक्षक और छात्र  उपस्थित रहे।                           











No comments:

Post a Comment